नीमच। जीरन के चीताखेड़ा के समीप एक ही परिवार के चार लोगों को कार से कुचलने का मामला, एक महिला की मौत, दो उदयपुर रेफर परिजनों ने हत्या का आरोप लागाते हुए कहा की यहाँ सड़क हादसा नहीं बल्कि पुरानी रंजीश के चलते यह वारदात को अंजाम दिया गया इधर सुचना मिलते एसपी मौके पर पहुंचे और जाच पड़ताल की शुरू ।
रिपोर्ट विकास त्रिवेदी