एक बीघा जमीन को लेकर परिवार के लोगों ने घेर कर पीटा …VEDIO

उज्जैन।  चिमनगंज थाना क्षेत्र के सुरासा में एक बीघा जमीन के विवाद को लेकर युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। भगवान पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि जमीन को लेकर कोर्ट में कैस चल रहा है। एसडीएम कोर्ट के l बयान को लेकर तारीख थी इसके पहले ही एक दर्जन लोग ने मुझ पर हमला कर दिया। परिवार के लोगों द्वारा घर पर रखा सामान को भी नुकसान पहुंचा है। एवं मेरी गाड़ी भी फोड़ दी है। बताया जा रहा है कि युवक अपने परिचित के यहां पर खाना खाने के लिए गया था। वह जब खाना खा रहा था तब एक दर्जन लोग उसके घर में पहुंचे और और उसके घर में तोड़ फोड़ शुरू करदी जब  भगवान पटेल वहा पंहुचा तब  उसके साथ मारपीट शुरू कर दी घटना में भगवान पटेल को चोट आई है। जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। वही घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

रिपोर्ट विकास त्रिवेदी 

मारपीट विडिओ…

 

 

Author: Dainik Awantika