भव्य कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का आज हुआ शुभारम्भ

मनावर ।  बाबा महाँकाल एवं मां नर्मदा की पावन नगरी वराहनगर बड़ा बड़दा में श्रीमद् भागवत कथा व्यास पंडित प्रवीण शर्मा राधे भैया के मुखारविंद से सात दिवसीय भागवत कथा प्रतिदिन प्रातः 12:00 से 4:00 तक चुडूबाई माता मंदिर परिसर धर्मशाला मे श्रवण करवाई जा रही। आज श्रीमदभागवत कथा का पुजन आरती के साथ शुभारम्भ की। आठ अक्टूबर रविवार रात्रि 8:00 बजे भजन संध्या गायिका निकिता सिंघारे मनावर एवं गायक पारस पाटीदार धामनोद द्वारा रंगारंग भजनों की प्रस्तुति प्रस्तुत करेंगे । बडदा ग्रामवासियों ने भक्त प्रेमी श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक संख्या में पधार कर श्रीमद् भागवत कथा का पुण्य लाभ लेने की अपिल की ।

Author: Dainik Awantika