किसान आम सभा एवं संगोष्ठी का आयोजन
नगर प्रतिनिधि(इंदौर)
राष्टीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा प्रायोजित और सी.बी.बी.ओ बाएफ लाइवलीहुडस मध्य प्रदेश संस्था के साथ मिलकर आयोजित की गई। माँ शिप्रा किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड असरावद खुर्द द्वारा किये गए एक महत्वपूर्ण किसान आम सभा एवं संगोष्ठी का सफल आयोजन किया गया।
इस संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य था एफपीओ सदस्यों को 2022-23 मे की गयी गतिविधियो, बजट ब्यौरा एवं एफपीओ के आगे की प्लानिंग बताई गयी। साथ ही संगोष्ठी में किसानों को एफपीओ के माध्यम से उनकी समस्याओं के समाधान की दिशा में चर्चा करने का मौका मिला, जिससे उनकी खेती में सुधार हो सके। संगोष्ठी में जैविक खेती के महत्व को भी बताया गया, जिससे किसान समुदाय को न केवल खेती की उपज को बढ़ावा मिला, बल्कि उनके स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाने में मदद मिली। संगोष्ठी में विशेषज्ञों ने किसानों को उन्नत कृषि, बीज और सरकारी योजनाओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। जिससे किसान समुदाय अपनी खेती को और भी उन्नत कर सकेंगे।
आयोजित वार्षिक आम सभा मे मुख्य रूप से आत्मा परियोजना अधिकारी शैली थॉमस, राज्य समन्वयक बाएफ भोपाल अभिराज काम्बोज, टेलर के.वि. के. प्रभारी श्री राधेश्याम, विषय वस्तु विशेषज्ञ के.वि.के. डॉ. अरुण शुक्ला, श्री प्रदीप पाध्ये निंबस कंपनी, सरपंच असरावद खुर्द श्रीमती ललिता, बीओआई मैनेजर श्रीमती पूजा वर्मा, बाएफ जिला मैनेजर श्री कैलाश पाटिल, माँ शिप्रा किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड के उएड अक्षत गुप्ता एवं सभी सदस्य किसान उपस्थित रहे थे। जिन्होंने इस कदम को और भी महत्वपूर्ण बनाया।