उज्जैन । इनदिनों शह में लगातार ऑटो चालक और ई रिक्शा चालक चर्चाओं में बने हैं। इस बार अब एक ई रिक्शा चालक खतरनाक स्टंट का विडिओ सामने आया हैं जिसमें ई रिक्शा चालक हरि फाटक ब्रिज पर स्टंट करते दिखाई दे रहा हैं।
महाकाल जाने का मुख्या मार्ग..सड़क पर खतरनाक स्टंट..हादसे को बड़ी चुनोती
खास बात तो यह है कि महाकाल लोक के निर्माण के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन लाभ लेने पहुंच रहे हैं और यह महाकाल की और जाने वाला मुख्य मार्ग इसे में सड़क पर चलती ई-रिक्शा चालक का इस तरह का स्टंट बड़ा ही खतरनाक साबित हो सकता । जिससे कोई बड़ा सड़क हादसा भी हो सकता अब देखने वाली बात यह हैं की इस विडिओ के बाद पुलिस प्रशासन इस लापरवाह चालक पर किस तरह की कारवाई करता हैं या नहीं ।
खतरनाक स्टंटvideo…रिपोर्ट विकास त्रिवेदी
Video Player
00:00
00:00