भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल से टी-20 सीरीज का आगाज
ब्रह्मास्त्र नई दिल्ली। 17 नवंबर से भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का आगाज होगा। वहीं, पहला टेस्ट मैच 25 नवंबर से खेला जाना है। आइए, आपको इस सीरीज के बारे में वह सब कुछ बताते हैं जिसे जानने के बाद इस सीरीज को लेकर आपका रोमांच बढ़ जाएगा। रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। विराट कोहली के भारतीय टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद यह पहला मौका होगा जब रोहित टीम की कमान संभालेंगे। वहीं, राहुल द्रविड़ पहली बार टीम इंडिया की कोचिंग करते नजर आएंगे। वहीं, केएल राहुल इस सीरीज में भारतीय टी-20 टीम के उपकप्तान होंगे। विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और जडेजा को सीरीज के लिए आराम दिया गया है। दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 25 नवंबर से होगा। विराट कोहली को पहले टेस्ट मैच के लिए आराम दिया गया है। अजिंक्य रहाणे पहले टेस्ट में टीम के कप्तान होंगे। कोहली दूसरे टेस्ट में टीम के साथ जुडेंगे।