उज्जैन लॉबी से लोकोपायलेट के पदों के स्थानतरण के आदेश निरस्त नहीं करने पर रेल मंत्री हुए नाराज
उज्जैन। आज दिनांक 06 अक्टूबर 2023 शुक्रवार को उज्जैन बचाओ सयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक एस एस शर्मा ने सयुक्त मोर्चे समिति के सदस्यों के साथ इन्दोर में माननीय रेल मंत्री श्री अश्विन वैष्णव जी से उज्जैन रनिंग मुख्यालय को खत्म करने की साजिश के बारे में चर्चा की तथा रेल मंत्री जी को उज्जैन के लोकप्रिय राजनेता सत्यनारायण जटिया जी सदस्य केंद्रीय संसदीय बोर्ड एवम केंद्रीय चुनाव समिति भाजपा के साथ उनकी वार्ता के बारे मे बताया ’ जटिया जी के माध्यम से रेल मंत्री जी द्वारा आश्वास्त किया गया था की उज्जैन लॉबी से पदों को स्थानानातरित करने के आदेश निरस्त कर दिए जायेंगे किन्तु जब रेल मंत्री जी को बताया गया कि आपके निदेर्शों का पालन नहीं हो रहा है तो रेल मंत्री जी ने मण्डल रेल प्रबंधक रतलाम पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मण्डल रेल प्रबंधक रतलाम को बुला कर कहा कि आपने अभी तक आदेश निरस्त क्यों नहीं किए?
इस पर मण्डल रेल प्रबंधक ने उन्हे झूठ बोलकर गुमराह करना चाहा तब उन्होंने नाराज होकर कहा आप अभी मेरे साथ बैठो और आदेश निरस्त करो।
ज्ञात हो उज्जैन रनिंग मुख्यालय बचाओ संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक एस एस शर्मा और अभिलाष नागर के नेतृत्व में उज्जैन में लागतार 47 वे दिन से भूख हड़ताल जारी है ये भूख हड़ताल 20 मार्च 2023 के आदेश निरस्त होने तक जारी रहेगी।
इस मुद्दे को वे रे मजदूर संघ एवं वे रे एम्प्लोयीज युनियन द्वारा महाप्रबंधक पी एन एम मे भी जोरशोर से उठाया गया था।
मण्डल रेल प्रबंधक रतलाम लगातार लंबे समय से रेल मंत्री,महाप्रबंधक ,केबिनेट मंत्री ,सांसद, जनप्रतिनिधियों को गुमराह कर रहे है।
मण्डल रेल प्रबंधक रतलाम की हठ धर्मिता के कारण रेल कर्मचारी और उनका परिवार द्वारा लगातार 47 दिन से धरना प्रदर्शन, केंडल मार्च, थाली बजाओ, तिरंगा मार्च,स्वच्छता अभियान जैसे कई विरोध प्रदर्शन किये जा चुके है।
उज्जैन लॉबी को बचाने एवं रेल राजस्व के नुक्सान को रोकने के लिए रतलाम मण्डल एवं पश्चिम रेल्वे मुख्यालय के अधिकारियों के मनमाने निर्णय के खिलाफ रेल्वे की दोनों मान्यता प्राप्त संगठनों द्वारा अन्य कर्मचारी असोसिएशन के साथ उज्जैन मे आंदोलन करने को मजबूर किया जा रहा है।
उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया जी एवं पूर्व सांसद चिंतामन मालवीया जी द्वारा भी हस्तक्षेप करते हुए महाप्रबंधक वेस्टर्न रेल्वे एवं मण्डल रेल प्रबंधक रतलाम को आदेश निरस्त करने हेतु बोला गया था’
रेल मन्त्री से सयुक्त मोर्चे की मुलाकात के बाद एक आपातकालीन बैठक का आयोजन भी धरना स्थल पर किया गया ’
शुक्रवार को धरने पर प्रशांत पाठक , सचिन वर्मा, एम एस सिसोदिया,रामदास मीणा ने भाग लिया।