इंदौर। प्रेस वार्ता के दौरान आम आदमी पार्टी मध्य प्रदेश के प्रवक्ता एवं इंदौर विधानसभा 4 से प्रत्याशी डॉक्टर पीयूष जोशी ने कहा कि केंद्र सरकार विपक्ष की आवाजों को दबाने के लिए पद और सीबीआई जैसी संस्थाओं का पूरी बेशर्मी से इस्तेमाल कर रही है। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी इस बात का प्रतीक है, कि भाजपा सरकार आम आदमी पार्टी से डर गई है। के बाद एक शीर्ष आम आदमी पार्टी के नेताओं को PMLA एक्ट की आड़ लेकर जेल में डाला जा रहा है।