इंदौर : कैलाश विजयवर्गीय ने प्रियंका गांधी पर साधा निशाना कहा- मध्य प्रदेश को बने रहने दो शांति का टापू

इंदौर। राज नगर में कार्यकर्ता सम्मेलन में कैलाश विजयवर्गीय ने प्रियंका गांधी को लेकर कहा मध्यप्रदेश शांति का टापू से उसे बने रहने दीजिए…कैलाश विजयवर्गीय ने प्रियंका को लेकर कहा यह शांति का टापू है इसे बने रहने दीजिए..राजस्थान में कन्हैयालाल टेलर की मौत किसने की कौन लोग है..राजस्थान में सर्वधिक महिलाओं के साथ बलात्कार होंते रहेंगे क्या ।

Author: Dainik Awantika