चुनाव से पहले मप्र में प्रशासनिक फेरबदल, 7 आईएएस समेत 14 अफसरों के तबादले

 

भोपाल। प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने की सुगबुगाहट के बीच शुक्रवार को शिवराज सरकार ने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी कर डाली। प्रदेश में 7 आईएएस समेत 14 प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले कर दिए। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार राजधानी भोपाल में स्मार्ट सिटी कंपनी के सीईओ गौरव बैनल की नई पदस्थापना इंदौर में अपर कलेक्टर के तौर पर की गई है। वहीं राज्य निर्वाचन आयोग में उप सचिव नवीत कुमार धुर्वे को टीकमगढ़ स्थानांतरित कर जिला पंचायत सीईओ का जिम्मा सौंपा गया है। वह टीकमगढ़ जिला पंचायत में सिद्धार्थ जैन का स्थान लेंगे, जिन्हें इंदौर जिला पंचायत सीईओ बनाया गया है। इसी तरह कुछ और अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।

Author: Dainik Awantika