मप्र में 3-4 दिनों में हो सकता है चुनावी तारीख का ऐलान, लग सकती है आचार संहिता

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अब शीघ्र ही आचार संहिता लगने वाली है, इसको लेकर आज दिनभर सोशल मीडिया तथा लोगों में चर्चा बनी रही। इस बीच चुनाव आयोग की आब्जर्वर्स के साथ बैठक हुई है। यह माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश ,छत्तीसगढ़, राजस्थान समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में 15 नवंबर से 7 दिसंबर तक मतदान करवाया जा सकता है। संभव है कि तीन-चार दिनों में तारीखों का ऐलान हो जाए और उसके साथ ही इन राज्यों में आदर्श आचार संहिता लग जाए। यह भी माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश में एक ही चरण में चुनाव हो सकता है।

चुनावी घोषाणाओं पर सुप्रीम कोर्ट का नोटिस, 4 हफ्ते में जवाब मांगा

विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मुफ्त की रेवड़ी बांटने जैसी घोषणाओं और योजनाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार, चुनाव आयोग, राजस्थान और मध्य प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया है। चीफ जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़ की अदालत ने इनसे 4 हफ्ते में जवाब मांगा है। कोर्ट ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए यह नोटिस जारी किया है।
सुप्रीम कोर्ट ने नई जनहित याचिका को पहले से चल रही अन्य याचिकाओं के साथ जोड़ दिया है।

Author: Dainik Awantika