उज्जैन में बिना हेलमेट के गाड़ी चलाई तो होगी वाहन जब्ती की कार्रवाई
उज्जैन। बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए धार्मिक नगरी उज्जैन में
बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाने पर पुलिस अब ऐसे लोगों का चालान नहीं बनाएगी बल्कि वाहन जप्त करने की कार्रवाई की जाएगी। वहीं बिना नंबर की बाइक चलाने वालों और अगर ऑटो चालक के पास वाहन संबंधित दस्तावेज नहीं मिले और आपराधिक रिकॉर्ड पाया गया तो ऐसे ऑटो भी जप्त किए जाएंगे। शुक्रवार दोपहर हेलमेट वितरण कार्यक्रम में एसपी सचिन शर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा कि दो पहिया वाहन चालक हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाएं। अगर कोई बिना हेलमेट के गाड़ी चलाते पाया गया तो उसका चालान नहीं बनाएंगे बल्कि उसकी गाड़ी जप्त करने की कार्रवाई की जाएगी। यह विशेष अभियान शनिवार से शुरू हो रहा है। जिसके तहत यातायात पुलिस शहर के विभिन्न चौराहे पर चेकिंग कर वाहन चालक बिना हेलमेट के वाहन चलाते हुए बिना नंबर की गाड़ी चलाते हुए पाया गया तो उस पर चालानी कार्रवाई नहीं करेगी। बल्कि उसकी गाड़ी जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। एसपी शर्मा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि चाहे वह उनके ही विभाग का क्यों नहीं हो या अन्य किसी विभाग का संस्था का हो उसको भी नहीं बक्शा जायेगा। हेलमेट नहीं पहनने पर उसका वाहन भी जप्त कर कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके बाद न्यायालय से ही वाहन छूटेगा।हालांकि पुलिस कप्तान ने बच्चों व महिलाओं व वृद्ध जनों को छूट दी है। इन्हें परेशान नहीं किया जाएगा। पुलिस कप्तान ने ऑटो चालकों को भी हिदायत दी है कि किसी ऑटो चालक के पास वाहन संबंधित दस्तावेज नहीं मिले या फिर उसका आपराधिक रिकॉर्ड पाया गया तो वाहन जप्त कर कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके बाद न्यायालय से ही वाहन छूटेगा।