इंदौर से चलने वाली दो ट्रेन अकोदिया और एक कालीसिंध स्टेशन पर रुकेंगी

इंदौर से चलने वाली दो ट्रेन अकोदिया और एक कालीसिंध स्टेशन पर रुकेंग

 

 

इंदौर। यात्रियों की सुविधा के लिए रतलाम मंडल के इंदौर से चलने वाली दो ट्रेनों का अकोदिया और एक ट्रेन का कालीसिंध स्टेशन पर रुकना शुरू किया गया हैं। प्रायोगिक रूप से छह माह के लिए ठहराव शुरू किया गया हैं। इससे इन स्टेशनों से जुड़े लोगों का आवागमन आसान हो सकेगा। लंबे समय से यह मांग की जा रही थी।

Author: Dainik Awantika