राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के संदर्भ में युवा सारथी कार्यशाला
मंडलेश्वर। स्थानीय सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय में युवा सारथी प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न हुई। उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार स्नातक प्रथम , द्वितीय तथा तृतीय वर्ष के दो दो विद्यार्थियों को युवा सारथी के रुप में प्रशिक्षित किया गया जो विद्यार्थियों के मध्य शिक्षा नीति का प्रचार प्रसार करने के लिए पहल करेंगे। कार्यशाला का आयोजन एकेडमिक डायरेक्टर संजय गर्ग सर की अध्यक्षता एवं मेनेजिंग डायरेक्टर बी.एम. पाटीदार सर के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कम्प्यूटर विभाग प्रमुख एवं एडमिशन प्रभारी शशांक शुक्ला ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति में मेजर,मायनर, वोकेशनल, इलेक्टिव सब्जेक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी दी।नोडल अधिकारी हरिवल्लभ शास्त्री ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति कि विशेषताओं का उल्लेख किया तथा इसमें युवा सारथी की भागीदारी के महत्व को समझाया।युवा सारथी के रुप में स्नातक प्रथम वर्ष से सार्थक चौहान एवं हितेशी राठोड़। द्वितीय वर्ष से प्रियंका कानुडे एवं आयुष चक्रवर्ती तथा तृतीय वर्ष से यशस्वी कर्मा एवं मोहित केवट को कार्यभार दिया गया।
रिपोर्ट दीपक सिंह तोमर