नशे का कारोबार : गुजरात के मोरबी से 600 करोड़ रु. की 120 किलोग्राम ड्रग्स बरामद
ब्रह्मास्त्र मोरबी। गुजरात में फिर ड्रग्स की खेप बरामद की गई है। सूरत जिले के जिंजुडा गांव से 120 किलोग्राम ड्रग्स की खेप बरामद की गई है। इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत करीब 600 करोड़ रुपए बताई गई है। गुजरात एक्शन टास्क फोर्स (एटीएस) ने मोरबी के शम्सउद्दीन सैयद, जब्बार मुख्तार हुसैन और गुलाम हुसैन को हिरासत में लिया है। यह खेप पाकिस्तान से समुद्री रास्ते के जरिए द्वारका पहुंचाई गई थी। इसके बाद इसे जिंजुडा गांव के एक घर में छिपाकर रख दिया गया था। कुछ दिन पहले द्वारका से ही 60 किलोग्राम ड्रग्स की जब्ती की गई थी।
राज्य के पुलिस प्रमुख आशीष भाटिया ने कहा- खेप की सप्लाई पाकिस्तानी तस्करों ने अक्टूबर में की थी। यहां से यह खेप अफ्रीकी देशों में भेजी जानी थी। इंडियन नेवी अलर्ट हाईअलर्ट पर थी, इसके चलते खेप को द्वारका में ही उतार लिया गया। इसके लिए स्थानीय मछुआरों की मदद ली गई थी। बाद में इसे सीमेंट की बोरियों में भरकर यहां रख दिया गया। कोस्ट गार्ड और नेवी के अलर्ट पर होने की वजह से यह कन्साइमेंट अफ्रीका नहीं भेजा जा सका। इसी दौरान एटीएस को इसकी जानकारी हो गई थी।