चितावद डेम महिदपुर विधानसभा के लिए मील का पत्थर साबित होगा- विधायक चौहान
महिदपुर। तहसील के गांव चितावद में 2244 करोड़ की लागत से चितावद डैम और प्रेशराईज सिंचाई योजना मिल का पत्थर साबित होगी। आने वाली पीढ़ियों और किसानों को पानी के लिए भटकना नहीं पडेÞगा। इसके साथ ही महिदपुर आसपास के क्षेत्रों और अन्य जिलों को पानी उपलब्ध करवाया। यह बात प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष एवं क्षैत्रीय विधायक बहादुरसिंह चौहान ने गांव चितावद में आयोजित शिलान्यास समारोह के दौरान कही। चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा क्षेत्र में अब तक इंदौख, हरबाखेड़ी, डुंगरिया, सामाकोटा और रानीपुरा डैम का निर्माण करवाया जा रहा है। लेकिन चितावद डेम और प्रेशराईज सिंचाई योजना के जरिए 2 लाख 55 हजार 550 हैक्टेयर भूमि की सिंचाई होगी। इस डैम का पानी चंबल नदी में भी छोडा जाएगा। चौहान ने कहा कि इस डैम के निर्माण का टैंडर भी लग गया है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होकर 3 वर्षो की अवधि में डैम का निर्माण कार्य पुरा होगा। हाला ही में दो दिन पहले आयोजित कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और मंत्रीमंडल ने चितावद डैम और सिंचाई परियोजना को मंजुरी दी है। समारोह के पहले भोपाल से प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने ई वच्अुली रूप से डैम का शिलान्यास किया। समारोह में जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री कमल कुवाल, एसडीओ नेहा दुबे, तहसीलदार नवीन कुंभकार, भाजपा नेता कैलाश राठी, संदीप व्यास, रमेश कुमावत, निर्भयसिंह भाटी, बाबुलाल सरपंच, हरिसिंह चुंडावत, सहित अन्य जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिकों के साथ ग्रामीणजन मौजूद रहे।