तराना तालाब में छोड़ी 2000 लार्वा नाशक मछलियां
तराना। विकासखंड तराना के अंतर्गत स्थाई अस्थाई तालाबों में द्वितीय चरण में लार्वा नाशक गैंबुसिया मछली मलेरिया विभाग द्वारा छोड़ी जा रही है। तराना तालाब में 2000 मछलियां छोड़ी गई। इस अवसर पर प्रमुख विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रमोद अर्गल एवं बीई ई रामचरण भवरासिया, विपिन मित्तल,हुकम सिंह सोलंकी पवन जीनवाल आदि उपस्थित रहे। आज पूरे विकासखंड में 7500 मछली छोड़ी गई।यह मछली मच्छर के लार्वा को नष्ट करेंगी और मलेरिया डेंगू बीमारी होने से बचाएगी उपरोक्त जानकारी मलेरिया निरीक्षक देवी सिंह पवार ने दी।