15 वार्डों में करीब 5 करोड़ के रोडो का भूमि पूजन

मनावर। नगर पालिका परिषद में 15 वार्डों में करीब 5 करोड़ के रोडो का भूमि पूजन सांसद छतर सिंह दरबार, पार्षद कैलाश राठौड़, पार्षद नारायण सोनी, सांसद प्रतिनिधि कालू खटोड ,नगर पालिका अध्यक्ष अजय पाटीदार, नगर मण्डल अध्यक्ष सचिन पांडे ,सीएमओ संतोष चौहान एवं सभी पार्षद थे ।

रिपोर्ट कौशिक पंडित

 

Author: Dainik Awantika