मंत्री गोपाल भार्गव ने भरे मंच से जाहिर की मुख्यमंत्री बनने की इच्छा

 

भोपाल। शिवराज सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री ने भरे मंच से मुख्यमंत्री बनने की इच्छा व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार के दौरान मैं नेता प्रतिपक्ष रहा। कमलनाथ 113 विधायकों के नेता थे और मैं 108 विधायकों का। वर्ष 2018 में मेरी इच्छा पूरी नहीं हो पाई। इस चुनाव में किसी को मुख्यमंत्री के लिए घोषित भी नहीं किया गया है। मैंने अपने गुरुजी से पूछा है तो उन्होंने कहा है कि आखरी बार चुनाव लड़ लो। शायद गुरु जी की इच्छा है कि इस चुनाव में मुझे ऊंचा पद मिल जाए। गौरतलब है कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और इंदौर एक से घोषित भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय भी कह चुके हैं कि मैं विधायक बनने के लिए नहीं आया हूं। मुझे बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली है।