ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले मजदूरों के लिए मुख्यमंत्री ने किया चलित रसोई केंद्रों का शुभारंभ
भोपाल, इंदौर , उज्जैन समेत कई नगरों में होगा संचालन
भोपाल। प्रदेश में चल रही दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना में शिवराज सरकार ने शनिवार को एक और आयाम जोड़ा। इस योजना के तहत अब चलित रसोई केंद्र भी संचालित होंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार सुबह स्मार्ट सिटी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में इन चलित रसोई केंद्रों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। फिलहाल 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले नगर निगम इंदौर में 4, भोपाल में 3 और जबलपुर व ग्वालियर 2-2 चलित रसोई केंद्र खोले जा रहे हैं। इनके अलावा उज्जैन सहित 12 अन्य नगर निगम तथा पीथमपुर और मंडीदीप में एक-एक चलित रसोई केंद्र संचालित होंगे।
प्रवासी मजदूरों को ध्यान में रखकर बनाई योजना – शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नगरों और महानगरों में हमारे ग्रामीण क्षेत्र के लोग मेहनत मजदूरी के लिए आते हैं। लेकिन भोजन में ही उनका ज्यादा पैसा खर्च हो जाता है। हमारे मन में ये विचार आया कि ऐसे भाई-बहनों के लिए सस्ता भोजन मिल सके, इसलिए हमने दीनदायल रसोई योजना प्रांरभ की थी। अभी मध्यप्रदेश के 100 शहरों में हमारी दीनदयाल रसोई योजना चल रही है। हमने शहरों में काम करने आने वाले भाई-बहनों तक सीधे भोजन पहुंचे इसके लिए दीनदयाल चलित रसोई केंन्द्रों का शुभारंभ किया है। भविष्य में इसका और भी विस्तार करेंगे।