इंदौर के माता जीजाबाई शासकीय महाविद्यालय में साढ़े तीन करोड़ रूपये से अधिक खर्च कर बनायी गयीं नौ स्मार्ट क्लासेस
इंदौर। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्मित नौ स्मार्ट क्लासेस के नये भवन का वर्चुअल लोकार्पण किया
इंदौर के माता जीजाबाई शासकीय महाविद्यालय में साढ़े तीन करोड़ रूपये से अधिक खर्च कर नौ स्मार्ट क्लासेस बनायी गयीं हैं। नव निर्मित इन नौ स्मार्ट क्लासेस के नये भवन का गत दिवस मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने लोकार्पण किया। इस अवसर पर महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक श्रीमती मालिनी गौड़ ने की। इस अवसर पर महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री अवधेश यादव एवं समिति सदस्य श्री संजय जारोलिया भी उपस्थित थे। प्राचार्य द्वारा सभी सदस्यों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्रीजी का आभार व्यक्त किया गया । उक्त भवन बनने से महाविद्यालय की छात्राओं को विभिन्न सुविधाएँ प्राप्त होंगी । विधायक श्रीमती मालिनी गौड़ ने छात्राओं की संख्या को देखते हुए सभागृह बनाने एवं उनमें सहयोग देने की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुषमा शर्मा ने किया । इस दौरान छात्राओं में उत्साह का माहौल था ।