जिले के सांवेर विधानसभा क्षेत्र में बने दो नये तहसील कार्यालय। 90 से अधिक गाँवों के 50 हजार से अधिक ग्रामीणों को होगा सीधा लाभ। राजस्व संबंधी कार्यों के लिये नहीं आना होगा इंदौर*
इंदौर। जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट के प्रयासों से जिले के सांवेर विधानसभा क्षेत्र में दो नये तहसील कार्यालय भवनों की सौगात मिली है। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने हाल ही में 13 करोड़ रूपये की लागत से नवनिर्मित दो तहसील कार्यालय के नवनिर्मित भवनों को वर्चुअली लोकार्पण किया था। इन भवनों के बन जाने से तहसील कार्यालय संचालित होंगे। यहा भवन कनाड़िया और खुड़ैल में बनाये गये हैं। इन तहसील कार्यालय के नये भवन बन जाने से 90 से अधिक गाँवों के 50 हजार ग्रामीणों को सीधा लाभ होगा। राजस्व संबंधी कार्यों के लिये इन्हें इंदौर नहीं आना होगा। स्थानीय स्तर पर ही उन्हें राजस्व संबंधी कार्यों की सुविधा मिलेगी।
जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने बताया कि तहसील कार्यालय भवन के बनने से कनाडिया के 15 ग्राम पंचायतों के 40 गांवों तथा खुडैल के 20 ग्राम पंचायतों के 50 गांवों को मिलाकर लगभग 50 हजार से अधिक ग्रामीणों को सीधा लाभ मिलेगा। पूर्व में इन क्षेत्रों के ग्रामीणों को राजस्व संबंधी कार्यों एवं लोकसेवा के कार्यों के लिए इंदौर आना पड़ता था। इन तहसीलों से जुड़े दूरस्थ अंचल के अनेक ऐसे गाँव हैं,जिनके ग्रामीणों को लगभग 50 किलोमीटर दूर प्रशासनिक संकुल भवन, कलेक्टोरेट इंदौर में आना-जाना पड़ता था। नवीन तहसील कार्यालय बनने से ग्रामीणों के समय की बचत होगी एवं आर्थिक नुकसान भी नहीं होगा । ग्रामवासियों को अनेक जनसुविधाएं मिलेंगी एवं जन समस्याओं के निराकरण संबंधी सुविधाएं उनके क्षेत्र में ही प्राप्त हो सकेंगी। ग्रामीणों को तहसील कार्यालय पहुंचने में सुगमता होगी। नामांतरण, बंटवारा, बटांकन, सीमांकन, अतिक्रमण, कब्जा जैसी परेशानियों का त्वरित निराकरण होगा। समस्त शासकीय योजनाओं की पहुंच गांव-गांव तक रहेगी एवं एक भी हितग्राही छूटेगा नहीं । खाद्यान्न संबंधी सुविधाएं भी अब क्षेत्र में ही प्राप्त हो सकेंगी। लोगों को आय, जाति, निवासी प्रमाण पत्र से संबंधित लोक सुविधाएं नवीन तहसील कार्यालय में ही प्राप्त हो सकेंगी। कानून व्यवस्था संबंधी समस्त कार्यवाही तहसील कार्यालय से की जा सकेंगी।
ज्ञात रहे कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने सांवेर विधानसभा क्षेत्र के लिये 3233 करोड़ रूपये लागत के विकास कार्यों का गत दिवस वर्चुअली भूमिपूजन / लोकार्पण किया था। इसमें मुख्यमंत्री से 180 गांवों में नर्मदा के जल से सिंचाई एवं पेयजल की योजना के कार्यों का शुभारंभ भी हुआ था।
जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने बताया कि तहसील कार्यालय भवन के बनने से कनाडिया के 15 ग्राम पंचायतों के 40 गांवों तथा खुडैल के 20 ग्राम पंचायतों के 50 गांवों को मिलाकर लगभग 50 हजार से अधिक ग्रामीणों को सीधा लाभ मिलेगा। पूर्व में इन क्षेत्रों के ग्रामीणों को राजस्व संबंधी कार्यों एवं लोकसेवा के कार्यों के लिए इंदौर आना पड़ता था। इन तहसीलों से जुड़े दूरस्थ अंचल के अनेक ऐसे गाँव हैं,जिनके ग्रामीणों को लगभग 50 किलोमीटर दूर प्रशासनिक संकुल भवन, कलेक्टोरेट इंदौर में आना-जाना पड़ता था। नवीन तहसील कार्यालय बनने से ग्रामीणों के समय की बचत होगी एवं आर्थिक नुकसान भी नहीं होगा । ग्रामवासियों को अनेक जनसुविधाएं मिलेंगी एवं जन समस्याओं के निराकरण संबंधी सुविधाएं उनके क्षेत्र में ही प्राप्त हो सकेंगी। ग्रामीणों को तहसील कार्यालय पहुंचने में सुगमता होगी। नामांतरण, बंटवारा, बटांकन, सीमांकन, अतिक्रमण, कब्जा जैसी परेशानियों का त्वरित निराकरण होगा। समस्त शासकीय योजनाओं की पहुंच गांव-गांव तक रहेगी एवं एक भी हितग्राही छूटेगा नहीं । खाद्यान्न संबंधी सुविधाएं भी अब क्षेत्र में ही प्राप्त हो सकेंगी। लोगों को आय, जाति, निवासी प्रमाण पत्र से संबंधित लोक सुविधाएं नवीन तहसील कार्यालय में ही प्राप्त हो सकेंगी। कानून व्यवस्था संबंधी समस्त कार्यवाही तहसील कार्यालय से की जा सकेंगी।
ज्ञात रहे कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने सांवेर विधानसभा क्षेत्र के लिये 3233 करोड़ रूपये लागत के विकास कार्यों का गत दिवस वर्चुअली भूमिपूजन / लोकार्पण किया था। इसमें मुख्यमंत्री से 180 गांवों में नर्मदा के जल से सिंचाई एवं पेयजल की योजना के कार्यों का शुभारंभ भी हुआ था।