लाड़ली बहना गैस सिलेंडर योजना में मुख्यमंत्री ने डाली अनुदान राशि

सुसनेर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा प्रदेश की 36 लाख लाडली बहनों को 450 में गैस रीफिल योजना में 219 करोड़ की अनुदान राशि डाली गई। कार्यक्रम का लाईव प्रसारण श्री बालाजी गैस एजेंसी के माध्यम से नगर परिषद में दिखाया गया। कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि राहुल सिसौदिया, सांसद प्रतिनिधि मुकेश हरदेनिया, पार्षद प्रतिनिधि युगल किशोर परमार, युवा मोर्चा जिला मंत्री लखन सेन,अजा मोर्चा के शंकरसिंह पंवार शामिल हुए। कार्यक्रम में उपस्थित लाड़ली बहनों को नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि राहुल सिसौदिया एवं सांसद प्रतिनिधि मुकेश हरदेनिया ने संबोधित करते हुए भाजपा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी, साथ ही लाड़ली बहनों से भाजपा सरकार को वोट देने की अपील की। अतिथियों द्वारा सभी लाड़ली बहनो का स्वागत पुष्प वर्षा से किया गया। इस अवसर पर योजना प्रभारी शहजादी खान, सामुदायिक संगठक जगदीश परमार , विशाल जादमे , सतीश कौशिक, रियाज खान, जीवन गायरी , नरेंद्र माली आदि मौजूद थें। संचालन गैस एजेंसी संचालक अभिषेक बजाज व आभार सीएमओ ओ.पी. नागर ने माना।

Author: Dainik Awantika