चैकिंग में बिना हेलमेट गाड़ी चलाता पकड़ाया आरक्षक। 330 दो पहिया वाहन किये जब्त, 15 स्थानों पर लगाये गये थे पाइंट

उज्जैन। शहर में बिना हेलमेट और यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ सख्त चैकिंग के निर्देश एक दिन पहले ही एसपी ने जारी कर दिये थे। जिसका असर शनिवार को सड़को पर दिखाई दिया चैकिंग के दौरान बिना हेलमेट वाहन चलता आरक्षक भी पकड़ा गया, जिसका वाहन जब्त किया गया है। शहर में पुलिस 15 स्थानों पर 2 घंटे तक दिखाई दी। जहां चालको में वाहन पलटाकर भागने की होड़ भी मचती देखी गई।
सड़क सुरक्षा और जागरूकता को लेकर एक दिन पहले एसपी सचिन शर्मा ने टॉवर चौक पर वीवो मोबाइल कम्पनी की ओर से नि:शुल्क वितरण किये गये हेलमेट कार्यक्रम में सख्त चैकिंग के निर्देश जारी कर दिये थे। शनिवार शाम 4 बजते ही पुलिस शहर के 15 व्यस्तम मार्गो पर जिग-जैग बेरिकेडिंग के साथ नजर आने लगी। चैकिंग टीम के पास ब्रीथ एनायलायजर और बॉडी बोर्न कैमरे भी थे। पुलिस ने ऐसे वाहन चालको को रोकना शुरू किया, जो बिना हेलमेट, बिना नम्बर प्लेट, माडिफाईड सायलेंसर लगी बुलेट के साथ गुजर रहे थे। सभी के दस्तावेजों को चैक किया गया। नियमों का उल्लघंन करने वालों के वाहन जब्त किये जाने लगे। चिमनगंज थाना पुलिस ने अपने क्षेत्र में चैकिंग करते हुए पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक सुमित को बिना हेलमेट बाइक चलाते हुए पकड़ा और वाहन जब्त कर लिया। 2 घंटे चली चैकिंग के दौरान 15 स्थानों से 330 दो पहिया वाहनों, 28 आटो, ई-रिक्शा और 4 फोर व्हीलर वाहनों को जब्त किया गया। चैकिंग अभियान के लिये ग्रामीण थाना क्षेत्र के प्रभारी और अनुविभागीय अधिकारियों को भी बुलाया गया था।
एसपी शर्मा खुद पहुंचे चैकिंग पाइंट त
शहर में 2 घंटे चली चैकिंग के दौरान खुद एसपी सचिन शर्मा मैदान में दिखाई दिये। उन्होने इंदौरगेट क्षेत्र में खड़े रहकर नियमों का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करवाई। चैकिंग देख दो पहिया वाहन चलाने वालों में हडकंप भी दिखाई दिया। जिग-जैग बेरिकेडिंग और पुलिस को वाहन रोकता देख कई चालक बाइक पलटाकर गलियों में भागते दिखाई दिये। चैकिंग के दौरान महिलाओं, बुजुर्गो और दिव्यांगजनों को नहीं रोका गया, लेकिन एसपी ने सुरक्षा की दृष्टि से सभी को हेलमेट का उपयोग करने और नियमों का पालन करते हुए दस्तावेजों के साथ वाहन चलाने के लिये जागरूक रहने की बात कहीं है।
छह घंटे में आरटीओ विभाग ने वसूला 60 हजार का जुर्माना
पुलिस प्रशासन द्वारा शाम को की गई चैकिंग से पहले सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक आरटीओ विभाग की टीम भी सड़को पर दिखाई दी। आरटीओ संतोष मालवीय ने नानाखेड़ा से लेकर हरिफाटक ब्रिज तक ई-रिक्शा और आटो चालको की चैकिंग की। इस दौरान 60 ई-रिक्शा और आटो के साथ अन्य वाहनों को चैक किया। कई बिना नम्बर के मिले। कुछ के पास दस्तावेज नहीं थे। 6 घंटे चली चैकिंग के दौरान 60 हजार रूपये का जुर्माना भी वसूला गया। आरटीओ मालवीय ने बताया कि कुछ नाबालिग भी ई-रिक्शा और वाहन चलाते पाये गये है। जिनके खिलाफ जुर्माना लगाया गया है। आरटीओ की चैकिंग देख नानाखेड़ा क्षेत्र से कई आटो, ई-रिक्शा गायब हो गये थे।