इंदौरी कारोबारी के साथ एक करोड़ की धोखाधड़ी, शेयर बाजार का दिया झांसा

 

इदौर। बड़े कारोबारी के साथ एक करोड़ रुपये की धोखाधड़ी सामने आई है। पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। आरोपितों ने शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर ठगा है। पुलिस बैंक खातों और फोन नंबरों की जांच कर रही है। अन्य लोगों के साथ भी धोखे की शंका जताई जा रही है।
लसूड़िया थाना पुलिस ने शुक्रवार रात मेप्पल वुड टाउनशिप निवासी शैलेष पुत्र सुधाकर याग्निक की शिकायत पर केस दर्ज किया है। शैलेष ने पुलिस को बताया कि आरोपितों ने शेयर बाजार में निवेश व ट्रेडिंग का प्रलोभन दिया और करीब 96 लाख 55 हजार रुपये अलग-अलग खातों में जमा करवा लिए। पूरी घटना पिछले वर्ष दिसंबर की है।