इंदौर के फिल्म वितरक चौकसे के तीन ठिकानों पर आयकर छापे
हाल ही में वितरित की हैं फिल्म दृश्यम-2, किसी का भाई किसी की जान, ओएमजी-2
इंदौर। बुरहानपुर में कोचिंग-स्कूल और अस्पताल संचालकों पर आयकर कार्रवाई के तार अब फिल्म जगत से भी जुड़ गए हैं। इंदौर के फिल्म वितरक और बालीवुड में दखल रखने वाले आदित्य चौकसे के ठिकानों पर भी आयकर के छापे शुरू हो गए हैं। आयकर विभाग की टीमें चौकसे के धेनु मार्केट स्थित प्राची फिल्म के साथ पलासिया स्थित दफ्तर पर भी शनिवार रात तक जांच में जुटी थी।
आयकर कार्रवाई के निशाने पर आए बुरहानपुर के स्कूल और अस्पताल संचालक आनंद प्रकाश चौकसे से रिश्तेदारी और कारोबारी संबंधों के आधार पर आयकर विभाग ने इंदौर के फिल्म वितरक को जांच के दायरे में लिया है। आदित्य चौकसे के दो ठिकानों सहित कुल तीन जगह छापेमार कार्रवाई की। साथ ही कुछ अन्य वितरकों को भी बुलवाकर उनसे पूछताछ की गई।
सुराग के आधार पर इंदौर में छापेमारी
वहां से मिले सुराग के आधार पर डिपार्टमेंट के तीन दस्तों ने फिल्म वितरक आदित्य चौकसे के इंदौर के पलासिया स्थित ऑफिस और धेनु मार्केट स्थित प्राची फिल्म पर दबिश दी। बताया जा रहा है कि कार्रवाई शुक्रवार रात ही शुरू हो गई थी। इसमें शनिवार को एक स्थान और बढ़ गया। चौकसे बीते समय से सलमान खान प्रोडक्शन की सभी फिल्मों का वितरण करते रहे हैं। बीते दिनों उन्होंने दृश्यम-2, किसी का भाई किसी की जान और ओएमजी-2 जैसी फिल्में भी वितरित की हैं।