तारामंडल से इंजीनियरिंग कॉलेज को जाने वाली रोड का हुआ भूमि पूजन

उज्जैन। विकास प्राधिकरण के एक गरिमामय कार्यक्रम में 4:00 बजे तारामंडल के समीप से इंजीनियरिंग कॉलेज की ओर जाते हुए शिप्रा विहार को जोड़ने वाली रोड के निर्माण कार्य का भूमि पूजन उच्च शिक्षा मंत्री के हाथों संपन्न हुआ। उक्त जानकारी देते हुए प्राधिकरण के मुख्य कार्यकाल अधिकारी संदीप सोनी ने बताया कि इस क्षेत्र के लोगों की काफी लंबे समय से यह मांग रही थी कि महानंदा नगर से होते हुए बिरला अस्पताल से आगे जाकर तारामंडल के समीप यह रोड बंद हो जाती है इसे आगे तक निर्मित किया जावे। इस रोड के निर्माण का भूमि पूजन उच्च शिक्षा मंत्री के हाथों संपन्न हुआ। महानंदा नगर वसंत विहार के समीप रहने वाले रह वासियों की काफी लंबे समय से यह मांग रही है कि इस रोड के बन जाने से वह अब सीधे नागझरी पार्श्वनाथ चौराहे की ओर पहुंच सकेंगे पहले यह लोग वीआईपी रोड होते हुए सर्किट हाउस के समीप पहुंचते थे यहां से देवास रोड होते हुए पार्शवनाथ चौराहे को पार करते हुए नागझरी पहुंचते थे लेकिन इस रोड के बन जाने से उनकी राह और भी आसान हो जाएगी । साथ ही शिप्रा बिहार के रवासियों को भी अब रोड बनने से काफी सुविधा मिलेगी। उक्त गरिमा में कार्यक्रम में नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव एवं भारतीय जनता पार्टी के शहर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी विशेष रूप से मौजूद रहे।
One attachment • Scanned by Gmail

Author: Dainik Awantika