डूबते पुत्र को बचाने क्षिप्रा में कूदी मां, दोनों की मौत -एक घंटे की तलाश के बाद मिले शव, पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम
उज्जैन। आलमपुर उड़ाना में रविवार दोपहर हादसा हो गया। क्षिप्रा नदी में डूबते पुत्र को बचाने के लिये मां ने छलांग लगाई। दोनों गहराई में समा गये। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने एक घंटे की तलाश के बाद दोनों के शव बाहर निकाले।
नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के इंदौररोड स्थित आलमपुर उड़ाना स्थित क्षिप्रा नदी में दोपहर 3 बजे के लगभग मां-बेटे के डूबने की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची थी। करीब एक घंटे की तलाश के बाद दोनों के शव बाहर निकाले गये। प्रधान आरक्षक अनिल आर्य ने बताया कि घटना की जानकारी जुटाने पर सामने आया कि डूबी महिला रेखाबाई पति सौदानसिंह 42 वर्ष और पुत्र सचिन 20 वर्ष है, जो मूलरूप से ग्राम चंदेसरी के रहने वाले है। कुछ साल पहले सौदानसिंह अपने पत्नी रेखा, पुत्र सचिन और एक अन्य पुत्र के साथ आलमपुर उड़ाना में पटेल परिवार के यहां खेत पर मजदूरी करने के लिये आ गया। परिवार खेत पर ही टापरी बनाकर रहता है। खेत पर लगी डीपी खराब होने पर ट्युबवेल बंद हो गया था, रेखा अपने पुत्र के साथ नदी पर नहाने और कपड़े धोने के लिये पहुंची थी, जहां नहाते समय सचिन गहरे पानी में चला गया था, उसे डूबता देख मां ने बचाने के लिये छलांग लगा दी थी। दोनों को तैराना नहीं आता था, जिसके चलते डूब गये। दूसरे पुत्र ने भाई-मां को देखा तो गांव वालों को बुलाने के लिये पहुंचा। लेकिन काफी देर हो चुकी थी। प्रधान आरक्षक आर्य के अनुसार दोनों के शव जिला अस्पताल लाये गये और मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया गया। देर शाम परिजन शव अंतिम संस्कार के लिये गांव लेकर गये है।