पुत्री की मौत के तीसरे दिन पिता ने लगाई फांसी

उज्जैन। बीमारी से हुई पुत्री की मौत के बाद से पिता सदमे में चला गया था, तीसरे दिन उसने फांसी लगा ली। पहले से गमगीन परिवार में दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा। मामला कायथा थाना क्षेत्र का होना सामने आया है। रविवार सुबह जिला अस्पताल में मृतक पिता का पोस्टमार्टम कराया गया।
कायथा थाना क्षेत्र के ग्राम भुंजीखेड़ी में रहने वाला सोनू पिता कैलाश परमार 30 वर्ष मजूदरी करता था। उसकी तीन बेटियां थी, गुरूवार को 8 वर्षीय पुत्री खुशी की कैंसर जैसी बीमारी के चलते मौत हो गई थी। जिसके बाद से सोनू काफी सदमे में आ गया था। उसे बेटी खुशी से काफी लगाव था। वह दो दिन से गुमसुम था, शनिवार को बेटी के उठावने का कार्यक्रम रखा गया था, दिन में कार्यक्रम के बाद घर पर रिश्तेदार और परिजन शोक में बैठे थे। इस दौरान सोनू कहीं दिखाई नहीं दिया। उसे देखने के लिये पत्नी पार्वती समीप बने कच्चे मकान में देखने पहुंची। दरवाजा खोलते ही उसके मुंह से चिख निकल पड़ी। रिश्तेदार और परिजन दौड़कर आये। सोनू ने रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली थी। उसने नीचे उतारा गया और जिला अस्पताल उज्जैन लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। रविवार सुबह पोस्टमार्टम कराया गया है। घटना के बाद गांव का माहौल भी गमगीन हो गया था।