देवास से लापता बालिका कायथा थाना क्षेत्र के मुल्लापुरा फंटा गैस गोडाउन के पास से मिलना सामने आई

उज्जैन। पुलिस लाइन में रहने वाले प्रधान आरक्षक मनोहरसिंह ने रविवार शाम पत्नी रीना के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। रीना को चोंट लगने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। माधवनगर थाना एएसआई मानसिंह राणा ने घायल रीना के बयान दर्ज कर मारपीट का मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि प्रधान आरक्षक वाहन शाखा में पदस्थ है, दोनों पति-पत्नी के बीच किसी अन्य महिला को लेकर विवाद होना सामने आ रहा है। मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। मिली देवास की बालिका
देवास से लापता बालिका कायथा थाना क्षेत्र के मुल्लापुरा फंटा गैस गोडाउन के पास से मिलना सामने आई। 16 वर्षीय बालिका की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, बमुश्किल पुलिस ने उससे माता पिता की जानकारी लेकर चामुंडापुरी में रहने वाले परिजनों को सूचना दी। मां लीलबाई ने बताया कि उनकी स्थिति ऐसी नहीं है कि वह कायथा तक बेटी को लेने आ सके। बेटी का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है, वह कहीं भी चली जाती है। कायथा थाने से महिला आरक्षक तारा और आरक्षक सुरेन्द्र पांडे बालिका को लेकर देवास पहुंचे और परिजनों के सुपुर्द किया। पुलिस ने बालिका के परिजनों को ध्यान रखने की समझाईश भी दी है।