‘सविष्कार’ मालवा ने कराई आध्यात्मिक पर्यटन पर समूह चर्चा ‘नींव-निरुपन’

 

इंदौर। उज्जैन स्मार्ट सिटी लि. के सहयोग से उज्जैन इनक्यूबेशन सेंटर में सविष्कार मालवा द्वारा ‘नींव-निरुपण’ इंटीग्रेटिंग स्पिरिचुअलिटी एंड इनोवेशन संगोष्ठी का विशेष कार्यक्रम किया गया, जो सिंहस्थ 2028 के परिप्रेक्ष्य में आध्यात्मिक पर्यटन और उद्यमिता के अवसरों की खोज करता है। इसमें कई वक्ताओं ने अपनी बात रखी।

उज्जैन इंक्यूबेशन सेंटर में आयोजित इस संगोष्ठी का उद्देश्य हितधारकों, शोधकर्ताओं, उद्यमियों और नीति निर्माताओं को एक साथ आने, विचारों का आदान-प्रदान, अनुभव साझा, आध्यात्मिकता और नवाचार के बीच संभावित तालमेल की कल्पना करने के लिए एक मंच प्रदान करना था। एक केंद्रित समूह पैनल चर्चा आयोजित की गई, जिसमें मुदित ठक्कर (सीईओ- यंगोवेटर), गौरव राणा (सीईओ- यात्री कार्ट), संयोग तिवारी (सीईओ-ईवी ऊर्जा), प्रशांत कुलकर्णी (सीईओ-चटर पटर) और आरजे गौरव (मेंटर ऑफ चेंज-एआईएम नीति आयोग) उपस्थित रहे। समूह चर्चा का संचालन डॉ. पुनीत कुमार द्विवेदी (राष्ट्रीय सलाहकार- सविष्कार ) ने किया। संगोष्ठी का बहुआयामी उद्देश्य क्षेत्र में सफल केस अध्ययन और सर्वोत्तम प्रथाओं का प्रदर्शन करना, आध्यात्मिकता और व्यवसाय के एकीकरण सहित स्थानीय अर्थव्यवस्थाओं पर इसके सकारात्मक प्रभाव को उजागर करना भी है। संगोष्ठी में कई विषयों को शामिल किया गया, जिनमें आध्यात्मिक पर्यटन की परिवर्तनकारी शक्ति, नवाचार, सतत विकास और नैतिक प्रथाओं को बढ़ावा देने में ऊष्मायन केंद्रों की भूमिका, आध्यात्मिक स्थलों में उद्यमशीलता और नवाचार आदि शामिल हैं। कार्यक्रम में यश भार्गव, डॉ. धर्मेन्द्र मेहता, पीयूष सोनी एवं सविष्कार उज्जैन और सेंटर के अधिकारियों की उपस्थिति रही। सफल समन्वयन दीक्षा यादव एवं आदर्श ने किया। संचालन आदित्य यादव ने किया।