मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान – 17 नवंबर को मतदान, 3 दिसंबर को होगी मतगणना
मध्य प्रदेश समेत 5 राज्यों में बजा चुनावी बिगुल
भोपाल।केंद्रीय निर्वाचन आयोग आज यानि सोमवार 9 अक्टूबर 2023 को आकाशवाणी भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा है, जहां मध्यप्रदेश समेत 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान किया गया है।
भोपाल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग ने बताया कि मध्य प्रदेश विधानसभा की 230 सीटों के लिए 17 नवंबर को एक ही चरण में चुनाव होगा। 3 दिसंबर को मतगणना होगी और उसके तुरंत बाद परिणाम आना शुरू हो जाएंगे।
इस साल मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना में चुनाव होने हैं। अब चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही अब पांचों राज्यों में आचार संहिता लागू हो गई है। आचार संहिता के साथ ही अब सभी तरह की घोषणाओं पर विराम लग जाएगा और प्रशासनिक अमला भी चुनावी तैयारियों में जुट जाएगा। बता दें कि चुनाव आयोग ने पांचों राज्यों का दौरा कर चुका है और आखिर में दिल्ली में समीक्षा बैठक के बाद तारीखों का ऐलान हुआ। फिलहाल एमपी समेत अलग-अलग राज्यों में प्रवेश निर्वाचन, प्रमुख निर्वाचन अधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बैठक ले रहे हैं।
चुनाव संबंधी महत्वपूर्ण अंश-
6 महीने से चुनाव की तैयारी जारी थी।पांच राज्यों में 679 विधानसभा सीट है ।
पाँच राज्यों में कुल 16 करोड़ मतदाता हैं।
मिज़ोरम में सात नवंबर को वोटिंग
राजस्थान में 23 नवंबर को मतदान