बालासोर ट्रेन हादसे में 28 शव लावारिस
ब्रह्मास्त्र भुवनेश्वर
ओडिशा के बालासोर में ट्रिपल टेन एक्सीडेंट को चार महीने हो चुके हैं। इस हादसे में 297 लोगों की मौत हुई थी। जिसमें 269 शवों को उनके घरवाले ले गए। अभी 28 शव ऐसे हैं जिन्हें लेने कोई नहीं आया। अब इन लावारिस शवों के दाह संस्कार का जिम्मा भुवनेश्वर नगर निगम को सौंपा जा रहा है। बीएमसी के अधिकारियों ने रविवार से 28 अज्ञात शवों को डिस्पोज आॅफ करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। नगर निगम ने इन शवों को वैज्ञानिक तरीके से डिस्पोज आॅफ करने के लिए एक एसओपी जारी की है। बीएमसी मेयर सुलोचना दास ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- शवों को सीबीआई अधिकारियों की मौजूदगी में निगम को सौंप दिया जाएगा। हम मंगलवार को दाह संस्कार की योजना बना रहे हैं। सूत्रों ने कहा कि ट्रेन दुर्घटना की जांच कर रही सीबीआई ने खुर्दा जिला कलेक्टर को लेटर लिखकर शवों को डिस्पोज आॅफ करने को कहा था। जून में हुई दुर्घटना के बाद से शव एम्स भुवनेश्वर में रखे गए थे। इटउ की तरफ से जारी रडढ के मुताबिक, पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी।