विशिष्ट सेवाओं के लिए किया गया अनूप वाजपेयी का अभिनंदन

-हंसदास मठ पर गौ सेवा, संत सेवा एवं वृद्धजन की सेवा की

ब्रह्मास्त्र इंदौर। श्री कान्यकुब्ज विद्या प्रचारिणी सभा इंदौर के उपाध्यक्ष एवं ट्रस्टी तथा श्री परशुराम सेना इंदौर महानगर के संरक्षक पं. अनूप वाजपेयी (अन्नू भैया) का उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए शनिवार को अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी एवं युवा उपस्थित थे।
एरोड्रम रोड लक्ष्मी नगर स्थित आशियाना वृद्धा आश्रम से सेवाओं की शुरुआत हुई यहां पं. वाजपेयी ने अपना जन्मदिन सेवाकार्यों के लिए समर्पित किया। वृद्धजनों की सेवा के उपरांत श्री हंसदास मठ पर पं. पवन शर्मा के सान्निध्य में संत गण का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके पश्चात गोशाला में गोमाता का गो ग्रास दिया गया। गोशाला परिसर में ही संतगण एवं विद्वान ब्राह्मणों के वैदिक मंत्रोचार के बीच अनेक सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों एवं युवाओं द्वारा युवा समाजसेवी पं. वाजपेयी को पुष्पमाला पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ प्रदान कर बधाई दी। इसी कड़ी में वरिष्ठ समाजसेवी एवं कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पं. विष्णु प्रसाद जी शुक्ला (बाबूजी) ने राजमोहल्ला स्थित कार्यालय पर पं.वाजपेयी को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विशेष तौर पर दीपक शुक्ला, दीपू चतुर्वेदी, अनिल तिवारी, अजय दीक्षित मौजूद थे।
हंसदास मठ पर पर पं. गायत्री प्रसाद शुक्ला द्वारा पं. वाजपेयी के सेवा कार्यों पर लिखी कविता पर आधारित सम्मान-पत्र वरिष्ठ समाजसेवी पं. रामचन्द्र दुबे, पं. चन्द्र प्रकाश दुबे एवं वरिष्ठ पत्रकार शैलेंद्र जोशी के सान्निध्य में भेंट किया गया। इसके साथ ही भगवा फोर्स द्वारा साफा बांध कर अभिनंदन किया गया। शुभकामनाओं एवं आशीर्वाद के लिए पं. वाजपेयी ने आभार व्यक्त किया।