महिदपुर के तीन साहित्य साधकों का इन्दौर में सम्मान

महिदपुर। जैन साहित्यकारों, कवियों के चतुर्थ राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन राष्ट्रीय जैन कवि संगम के आव्हान पर इन्दौर में दिगम्बर जैन तीर्थ ढाई द्विप जिनायतन में किया गया। देशभर के जैन साहित्यकार, कवि म.प्र., तमिलनाडू, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़, दिल्ली, बंगाल आदि ने भाग लेकर समारोह को यादगार ऐतिहासिक बना दिया। समारोह में महिदपुर के तीन कवि एवं साहित्यकारों ने अपनी प्रतिभा से नगर का गौरव बढ़ाया। नगर के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ कवि व साहित्यकार साहित्यभूषण से विभूषित जैनेन्द्र खेमसरा ह्यसरलह्ण को विशिष्ट सम्मान से आयोजकगणों ने सम्मानित किया। वरिष्ठ पत्रकार लेखक जवाहर डोसी ह्यपीयूषह्ण एवं मालवी कवि ऋषभ जैन को भी सम्मान प्रदान किया गया। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेर्न्द्र जैन, उपाध्यक्ष जगदीप हर्षदर्शी एवं वरिष्ठ कवि सुगनचन्द जैन, राजेन्द्र जैन की गरिमामय उपस्थिति में समारोह की अमिट छाप छोड़ी। रात्रि को आयोजित राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में वरिष्ठ कवि जैनेन्द्र खेमसरा ह्यसरलह्ण की कविताओं ने अनूठा समां बांध दिया। जवाहर डोसी ह्यपीयूषह्ण एवं मालवी कवि ऋषभ जैन ने अपनी काव्य रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर उज्जैन से पधारे वरिष्ठ राष्ट्रीय कवि हेमन्त श्रीमाल, कैलाश जैन ह्यतरलह्ण ने भी मंच को नई ऊंचाईयां दी। पीढ़ावा राजस्थान से पधारे कवि अनिल ह्यउपहारह्ण बजराजसिंह ह्यब्रजह्ण रतलाम, शगुन सरगम सूरत गुजरात, सरिता जैन नईदिल्ली, नरेश बाफना, नरेन्द्रपाल जैन, हर्षदर्शी आदि अनेक वरिष्ठ कविगणों ने जैन कवि सम्मेलन को नई ऊंचाईयां दी। संचालन नरेन्द्रपाल जैन ने किया।