निमाड़ में चल रहे विलुप्त होती संजा माता के पर्व को बल देती माता-बहने
मनावर। विश्व हिंदू परिषद (मातृ शक्ति दुर्गा वाहिनी) मालवा प्रांत के जिला – मनावर, खंड- जीराबाद, खंड – टोंकी, खंड -बालीपुर,खंड सिंघाना, मनावर वाल्मिकी -बस्ती, केशव -बस्ती , गायत्री बस्ती , माधव बस्ती में विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी मातृ शक्ति की प्रांत सह संयोजिका ऋतु दीदी शर्मा ने राम दरबार का पूजन करके बताया कि हमें हमारी संस्कृति की रक्षा करना है । लुप्त होती हुई संजा माता को हम बहनों को बचाना है।
बहनों ने संजा माता गीत प्रतियोगिता रखी-
जिसमें कविता रावत प्रथम रही, जिसमें निमाड़ी बोली में संझा गीत “नानी सी गाड़ी लुढ़कती जावे”, “संझा तो मांगे हरा – हरा गोबर कहाँ से लाऊं हरा – हरा गोबर”, “उतारो सांझा की आरती” और अन्य गीत गाए । मनावर के सभी प्रखंडों, गावों की बहनें उपस्थित थी । आगामी कार्य की योजना भी बनाई- जिसमें दुर्गा चालीसा पाठ, शस्त्र – पूजन, सभी प्रखंडों में होगा। जिला संयोजिका- पुष्पा पाटीदार, दीपिका सोनी, ज्योति मेहता उपस्थित रही । खंड संयोजिका – कशिश दीदी ने संचालन किया । प्रिया दीदी ने आत्म रक्षा के बारे में बताया । पूरे जिले में कार्यक्रम चल रहे हैं । दुर्गावाहिनी, मातृ – शक्ति की बहनें बड़ी संख्या में उपस्थित रही । कार्यक्रम उपस्थित संख्या 501 रही ।
रिपोर्ट कौशिक पंडित