भागवत ज्ञान गंगा का आयोजन

 मनावर। भागवत भुषण धर्म धुरंधर ख्यात आचार्य श्री महादेव जी महाराज जोशी के मुखारविंद से आयोजक मनीष सोनी एवं अंकित खंडेलवाल राधा रमन कॉलोनी में श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा यज्ञ का भव्य आयोजन।जीवित रहते मां बाप को पूछते नही और मरने के बाद श्राद्ध करके खीर पूड़ी खिलाते है उन्ही के नाम पर अन्नदान महादान जीवित व्यक्ति के लिए समय,और समर्पण करे, मरने के बाद यदि आप आडंबर रूपी दिखावा करो तो किसी काम का नही। पितृपक्ष श्रीमद भागवत गीता पुराण राधारमण कॉलोनी

Author: Dainik Awantika