भौम प्रदोष के संयोग में मंगलनाथ  मंदिर में 730 भात पूजा हुई 

देश भर से उमड़े लोग, मंदिर समिति को 86 हजार   रुपए की आय हुई 
ब्रह्मास्त्र उज्जैन। भौम प्रदोष के संयोग में मंगलवार को प्रसिद्ध मंगलनाथ मंदिर में देशभर के श्रद्धालु दर्शन व पूजन के लिए उमड़े। भात पूजन कराने वालों का मंदिर में दिनभर तांता लगा रहा। सुबह से शाम के दौरान 730 लोगों ने भात पूजन कराई।
पूजन से मंदिर समिति को 86 हजार रुपए के लगभग आय हुई। कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन में मंगलनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विभिन्न व्यवस्थाएं की गई है तथा सुलभ दर्शन कराए जा रहे हैं। वहीं मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम संजय साहू भी व्यवस्था में लगे रहते हैं। समिति के प्रशासक केके पाठक ने बताया कि श्रद्धालुओं द्वारा कराए गए पूजन से समिति को भौम प्रदोष के दौरान 730 भात पूजा से लगभग 86 हजार रुपए की आय हुई तथा इंदौर व हैदराबाद से आए श्रद्धालुओं ने मंदिर में दान भी किया। जानकारी के मुताबिक रामकृष्ण राव हैदराबाद द्वारा 70 हजार 700 रुपए व गौरव सिंह ठाकुर इंदौर के द्वारा 2100 रुपए की नकद राशि मंदिर को दी गई।