उज्जैन रनिंग मुख्यालय बचाने के लिए रेल कर्मचारियों ने की भूख हड़ताल के 50 वे दिन सद्बुद्धि यज्ञ- पूर्णाहुति के बाद निकाली रेल परिसर में रैली
दैनिक अवन्तिका(उज्जैन) रनिंग मुख्यालय बचाओ संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक एस एस शर्मा और अभिलाष नागर द्वारा उज्जैन मुख्यालय को खत्म करने की साजिश करने के लिए रेल प्रशासन को सद्बुद्धि देने के लिए भूख हड़ताल के 50 वे दिन लॉबी के सामने सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया । जिसमे सभी रेल कर्मचारियों द्वारा मण्डल रेल प्रबंधक, रतलाम को सद्बुद्धि देने की बाबा महाकाल से प्रार्थना की गई जिससे वो माननीय रेल मंत्री जी के आदेशों का तुरंत पालन करे ।पूर्णाहुति के बाद सपरिवार एक रैली स्टेशन परिसर में निकाली गई। शुक्रवार को इंदौर प्रवास के दौरान माननीय रेल मंत्री श्री अश्विन वैष्णव ने मण्डल
रेल प्रबंधक रतलाम को 20 मार्च 2023 के आदेश तुरन्त निरस्त करने के आदेश
संगठनों के नेताओ के समक्ष दिए थे । आज दिनांक तक रेल मंत्री के आदेश का
पालन न करते हुए आदेश निरस्त नही होने पर मण्डल रेल प्रबंधक के लिए
सद्बुद्धि यज्ञ रखा गया है और रेल कर्मचारियों द्वारा “यदि आप माननीय रेल
मंत्री के आदेश नही मानेंगे तो हम भी आपका आदेश नही मानेंगे”जैसे पोस्टर
सभी जगह और ट्रेन में लगाये गए थे । ज्ञात हो उज्जैन रनिंग मुख्यालय बचाओ
संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक एस एस शर्मा और अभिलाष नागर के नेतृत्व
में उज्जैन में लगातार 50 वे दिन मुकेश वर्मा , रंजीत सिसोदिया , रोहन
दुबे , राहुल पाटीदार , पंकज पाटीदार भूख हड़ताल पर बैठे ।