पुलिस ने 26 लाख कीमत के 131 मोबाइल खोज निकाले
उज्जैन। पिछले कुछ महीनो में लोगों ने अपने मोबाइल और चोरी गुम होने की शिकायत शहर सहित ग्रामीण थाना पुलिस को दर्ज कराई थी। और सोमवार दोपहर मोबाइल धारको बुलाया कर उन्हें मोबाइल लौटा दिये। 8 माह पहले भी पुलिस ने 104 मोबाइल खोजकर लौटाये थे।एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि सावन-भादो मास में महाकाल मंदिर और सवारी मार्ग के आसपास से कई लोगों के मोबाइल गुम होने की शिकायत मिली थी। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने भी मोबाइल चोरी और गुम होना की शिकायतें की थी। मोबाइलों का सुराग तलाशने की जिम्मेदारी साइबर सेल प्रभारी प्रतीक यादव और आईटी सेल प्रभारी फाल्गुनी पाल को सौंप गई थी। दोनों टीमों ने तकनीकी टीम के साथ मिलकर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों से गुम 131 मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर खोज निकाला। जो 26 लाख रूपये कीमत के होने सामने आये। सभी शिकायतकर्ताओं को पुलिस कंट्रोलरूम बुलाया गया और उनके मोबाइल वापस लौटाये गये। एसपी शर्मा ने बताया कि इस वर्ष दूसरी बार मोबाइल की खोजकर लौटाने का काम पुलिस टीम द्वारा किया गया है। 8 माह पहले 104 मोबाइल 22 लाख कीमत के लौटाये गये थे। उन्होने कहा कि मोबाइल गुम होने और चोरी होने पर शिकायत दर्ज कराते समय मोबाइल का बिल, ईएमआई नम्बर पुलिस को जरूर दे। ताकि तकनीकी साक्ष्यों के माध्यम से मोबाइल का पता लगाया जा सके।
जिनसे मिले मोबाइल उन्हे दी समझाईश
पुलिस के अनुसार बरामद किये गये 131 मोबाइल में कई ऐसे लोग सामने आये है, जिन्हे मोबाइल मिला था और वह गलतफहमी में उसका उपयोग कर रहे थे कि अब किसी को पता नहीं चल पायेगा। उनसे मोबाइल बरामद कर उन्हे समझाईश दी गई कि मोबाइल मिलने पर उसका उपयोग ना करे और पुलिस को सौंपे, ताकि जिसका भी हो उसे समय पर लौटाया जा सके।