पिता जगाने पहुंचे तो फंदे पर लटका मिला पुत्र

उज्जैन। कम्प्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग कर रहा पुत्र सोमवार सुबह 10 बजे तक नींद से नहीं जागा था। पिता उसे जगाने और नाश्ता देने के लिये पहुंचे। पुत्र फंदे पर लटका हुआ था। रात में उसने दरवाजा बंद कर फांसी लगा ली थी।
चिमनगंज थाना क्षेत्र के इंदिरानगर में रहने वाले राजेन्द्र शर्मा फोटो स्टूडियो संचालित करते है। उनकी पत्नी शिक्षिका है और पुत्र यश शर्मा इंदौर के वैष्णव कॉलेज से कम्प्यूटर साइंड में इंजीनियरिंग कर रहा था। सुबह पत्नी के स्कूल चले जाने के बाद 10 बजे तक नींद से नहीं जागे यश को उठाने और पोहे का नाश्ता देने के लिये पिता राजेन्द्र ऊपरी मंजिल पर बने कमरे तक पहुंचे। दरवाजा बंद होने पर उन्होने खिड़की से देखा। यश रस्सी के फंदे पर लटका दिखाई दिया। उन्होने आसपास के लोगों को बुलाया और दरवाजा तोड़ा। जानकारी मिलने पर एएसआई चंद्रसिंह खजुरिया  मौके पर पहुंचे। शव पंखे से उतारा गया और जिला अस्पताल भेजा गया। कमरे में किताबे अस्त-व्यस्त पड़ी थी, कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। एएसआई ने मृतक छात्र का मोबाइल जांच के लिये जब्त किया और कमरा सील कर दिया। दोपहर में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है। एएसआई के अनुसार परिजनों के बयान दर्ज नहीं हो पाये है। वहीं आत्महत्या का कारण भी सामने नहीं आया है। संभावना  जताई जा रही है कि पढ़ाई के तनाव में यश ने आत्मघाती कदम उठाया है। जिसका खुलासा जांच के बाद ही हो पायेगा।