फ्रिज का कंप्रेशर फटने से घर में लगी आग, 3 बच्चों समेत परिवार के 6 सदस्य जिंदा जले

जालंधर. पंजाब के जालंधर में देर रात एक घर में आग लग गई. इस आगजनी की घटना में एक ही परिवार के 3 बच्चों समेत 6 लोगों की झुलसने से मौत हो गई. इससे पहले मृतकों की संख्या 5 थी इसी बीच लुधियाना के डीएमसी में उपचाराधीन एक और घायल ने दम तोड़ दिया है. मृतक के भाई का कहना है कि परिजनों ने 7 महीने पहले डबल डोर वाला एक फ्रिज खरीदा था. भाई के मुताबिक फ्रिज का कंप्रेसर फटने के कारण यह हादसा हुआ है. घटना रविवार रात के करीब की बताई जा रही है. जिस दौरान लोग खाना खाकर छत पर टहलने निकले तो उन्होंने घर से धुआं निकलते देखा और दमकल विभाग के साथ पुलिस को सूचित किया.

घटना की सूचना पर मिलने पर फायर ब्रिगेड कर्मियों ने पहले बच्चों को बाहर निकाला, जिसमें अस्पताल पहुंचने से पहले जिंदा जले 15 साल की लड़की और 12 साल के लड़के की मौत हो गई. बाद में सिविल अस्पताल में उपचार के दौरान तीन अन्य लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान यशपाल सिंह, रुचि, दीया, मंशा और अक्षय के रूप में हुई है. जबकि इंद्रपाल सिंह की हालत नाजुक बताई जा रही है.

Author: Dainik Awantika