इंदौर में रोके 3 टिकट : हार्डिया ने पार्टी की मर्जी बताया, उषा ठाकुर बोलीं- संगठन करेगा फैसला

 

इंदौर तीन से आकाश विजयवर्गीय भी होल्ड पर

इंदौर। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने आचार संहिता लगते ही प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी कर दी। इसमें कई मौजूदा विधायकों और मंत्रियों को टिकट दिए गए हैं। सूची में ऐसा कोई नाम नहीं है जो वर्तमान में विधायक-मंत्री के पद पर न हो। लेकिन इसी सूची में इंदौर के मौजूदा 3 विधायकों को होल्ड पर रखा गया है।
शिवराज सरकार में मंत्री और महू विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक उषा ठाकुर का टिकट भी रोक लिया गया है। इस बारे में उषा ठाकुर का कहना है कि जो भी होगा संगठन फैसला करेगा। इधर इंदौर पांच को लेकर भी ऐसी ही स्थित है। पूर्व मंत्री और इंदौर 5 से विधायक महेंद्र हार्डिया का टिकट भी रोक लिया है। हार्डिया के नाम को लेकर क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं में पिछले दिनों रोष देखा गया था। इंदौर तीन के विधायक आकाश विजयवर्गीय का टिकट भी रोक लिया है। दरअसल, उनके पिता और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर एक से भाजपा ने पहले ही टिकट दे दिया था। तभी से यह कयास लगाए जा रहे थे कि आकाश का टिकट अब कट जाएगा।