डिलीवरी के साथ मूत्राशय की पथरी का जटिल ऑपरेशन मनावर में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
मनावर। कैलाश हॉस्पिटल मनावर में सोमवार को गर्भावस्था के साथ एक दुर्लभ बीमारी का ऑपरेशन सफलतापूर्वक हुआ। मरीज़ को मूत्राशय में 11 सेमी बड़ी पथरी थी जिसके बारे में गर्भावस्था के समय सोनोग्राफी से पता चला। गर्भावस्था पूर्ण होने पर इस पथरी की वजह से सामान्य प्रसूति संभव नहीं थी, इस कारण एक ही ऑपरेशन द्वारा शिशु एवं पथरी को साथ में निकालने का निर्णय चिकित्सकों की टीम ने लिया। सोमवार को डॉ. कल्पना पाटीदार एवं टीम द्वारा मरीज़ का ऑपरेशन कर पहले शिशु फिर पथरी को निकाला गया। ऑपरेशन के बाद माता एवं शिशु दोनों स्वस्थ है। इस तरह की जटिल सर्जरी पूरे क्षेत्र में पहली बार हुई है। पथरी का आकार 11 सेमी x 9 सेमी एवं वजन 438 ग्राम है। पूरे विश्व में इससे पहले केवल एक बार इतने बड़े आकार की पथरी डिलीवरी के समय निकाली गई है। 9 महीने की गर्भावस्था पूर्ण करने के बाद स्वस्थ शिशु के साथ पथरी निकालने का यह प्रथम ऑपरेशन है।
रिपोर्ट कौशिक पंडित