मालवा- निमाड़ के संघ समर्थित 2 मंत्रियों समेत 18 विधायकों के टिकट रोके

भोपाल। भाजपा ने वर्तमान विधायक और मंत्रियों की बहु प्रतीक्षित लिस्ट जारी कर दी है, लेकिन इनमें भी मालवा-निमाड़ के दो मंत्रियों समेत 18 विधायकों के टिकट रोक दिए हैं। यह सब कुछ रणनीति के तहत हुआ है। अगली लिस्ट में इन विधायकों की सीट बदली जा सकती है या फिर टिकट काट दिए जाएंगे, यह तय है। एक विकल्प यह भी है कि वर्तमान विधायक पर ही पुनर्विचार हो सकता है। जिन दो मंत्रियों के टिकट होल्ड पर हैं, वो दोनों ही संघ समर्थित हैं। इनमें महू से उषा ठाकुर और शाजापुर जिले से इंदरसिंह परमार शामिल हैं।

Author: Dainik Awantika