इंदौर का डबल डेकर फ्लाईओवर लाएगा उज्जैन की रास्ते पर नई चमक 24 माह में पूरा होगा कार्य , ट्रैफिक की समस्या से भी मिलेगी निजात
दैनिक अवंतिका(इंदौर) इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा लवकुश चोराहे पर प्रदेश के पहले डबल डेकर फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा हैं इसके बनने से उज्जैन रोड की राह आसान होगी। वाहन बिना किसी बाधा के आसानी से गुजर सकेंगे। 24 माह में इसका निर्माण पूरा किया जाएगा। इसके अलावा मप्र सड़क विकास निगम लिमिटेड दारा भी इंदौर शहर में यातायात को सुगम बनाने के लिए देवास नाका चौराहा, सत्यसाई, मूसाखेड़ी और आईटी पार्क चौराहा पर फ्लाइओवर का निर्माण किया जाएगा।
डबल डेकर फ्लाइओवर से उज्जैन रोड की राह आसान होगी
संभागीय प्रबंधक राकेश जैन ने बताया की सभी फ्लाइओवर छह लेन बनेगा और समयसीमा 24 माह तय की गई हैं। इसमें देवास नाक पर बनने वाले फ्लाइओवर की लागत 74.49 करोड़ रूपये हैं। जबकि सत्यसाई चौराहा की लागत 62.45 करोड रुपये, मूसाखेडी चौराहा लागत राशि 67.02 करोड रुपये एवं आई.टी. पार्क चौराहा लागत राशि 63.33 करोड़ रुपये की लागत से फ्लाइओवर का निर्माण किया जाएगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा विगत माह लवकुश चौराहे पर बनने वाले डबल डेकर सहित शहर में बनने वाले आठ फ्लाईओवर निर्माण का भूमिपूजन किया गया था। इनका निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। प्रदेश का पहला डबल डेकर फ़्लाइओवर 146 करोड़ की लागत से बनेगा। छह लेन फ्लाईओवर की लंबाई 1452 मीटर और चौड़ाई 24 मीटर रहेगी। इसके नीचे से मेट्रो गुजरेगी। इसका निर्माण शुरू कर दिया गया हैं, यातायात को भी सर्विस रोड में डायवर्ट किया जाएगा।
24 महीने का समय हुआ तय
सत्यसाई चौराहे एवं आई. टी. पार्क चौराहे पर फ्लाई ओवर निर्माण के लिए निविदा उपरांत ठेका मेसर्स नारायणदास कंस्ट्रक्शन कलकत्ता को दिया गया है। देवास नाका एवं मुसाखेडी चौराहे पर फ्लाई ओवर निर्माण के लिए निविदा उपरांत ठेका मेसर्स वेल्जी रत्न सोरठीया इन्फा प्रा. लि. वडोदरा गुजरात को प्रदान किया गया है। अनुबंधानुसार उक्त चारों फ्लाई ओवर की निर्माण अवधि 24 माह निर्धारित की गई है। इन फ्लाई ओवरों के बन जाने से इंदौर शहर में यातायात सुगम हो सकेगा।