फ्रीगंज स्थित मोबाइल की दुकान पर जीएसटी की टीम ने मारा छापा 6 सदस्य टीम द्वारा कार्रवाई कर खंगाले जा रहे हैं दस्तावेज, व्यापारियों में मचा हड़कंप 

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) फ्रीगंज में शिव मंदिर के समीप गोल्ड मोबाइल पर जीएसटी की टीम ने मंगलवार को छापामार कार्रवाई की है। टीम फिलहाल जांच पड़ताल कर रही है और दस्तावेज जुटा रही है टीम ने फाइल और कागज जप्त किए हैं और जांच की जा रही है। विभाग के अनुसार जीएसटी टैक्स चोरी की सूचनाएं मिल रही थीं। जिसके तहत कार्रवाई की जा रही है। बताया जाता है कि फ्रीगंज स्थित गोल्ड मोबाइल की दुकान में जीएसटी की टीम कार्रवाई कर रही है। बहरहाल जीएसटी टीम जीएसटी की गड़बड़ियों की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को जीएसटी टीम ने फ्रीगंज में गोल्ड मोबाइल की दुकान पर छापा मारा है जहां उनके कागजों की जांच पड़ताल की जा रही है। 6 सदस्य टीम द्वारा इस कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। फिलहाल टीम की कार्रवाई जारी है। टीम दुकान में रखे दस्तावेजों को खंगाल रही है कार्रवाई अभी जारी हैं।
टीम ने किए दुकान से दस्तावेज जप्त
जीएसटी टीम ने दुकान से दस्तावेज जप्त किए हैं बताया जाता है कि जीएसटी विभाग में टैक्स चोरी की शिकायत मिली थी जिसके चलते मोबाइल की दुकान पर इंदौर टीम ने छापा मार कार्रवाई की। पूरी कार्रवाई के दौरान जीएसटी के अधिकारियों ने मीडिया से दूरी बनाए रखी।