मैजिक चालक और जेबकतरे के बीच ढिशुम-ढिशुम -दोनों के बीच 19 दिन पहले हुई थी चाकूबाजी
दैनिक अवंतिका(उज्जैन ) टॉवर चौक पर मंगलवार शाम मैजिक चालक और जेबकतरे के बीच जमकर ढिशुम-ढिशुम हुई। माजरा देख भीड़ लग गई। चालक बोल रहा था चाकू मारेगा, अब मार। जेबकतरा बचाने की गुहार लगा रहा था। दोनों के बीच 19 दिन पहले चाकूबाजी हुई थी, जिसमें मैजिक चालक घायल हुआ था। पंवासा में रहने वाला कमलेश उर्फ गोलू पिता अमृतलाल जायसवाल मैजिक चालक है। 21 सितंबर को तेलीवाड़ा चौराहा पर उसकी मैजिक में सवार यात्रियों की जेब काटने के लिये शाहरूख नामक बदमाश चढऩे का प्रयास कर रहा था। कमलेश ने उसे पहचान लिया और उसे नीचे उतार दिया। शाहरूख ने चाकू से हमला कर दिया था। कोतवाली पुलिस ने मामले में कमलेश को जिला अस्पताल पहुंचाकर मामले में चाकू मारने वाले के खिलाफ धारा 324, 323, 294 का मामला दर्जकर तलाश शुरू की थी, लेकिन 19 दिन बाद भी गिरफ्तार नहीं कर पाई थी। मंगलवार शाम 6 बजे के लगभग कमलेश मैजिक लेकर टॉवर चौक से ग्राउंड होटल की ओर आ रहा था, उसे चाकू मारने वाला जेबकतरा दिखाई दिया, उसने मैजिक रोकी और फिल्मी स्टाईल में पीछा कर उसे चौराहा पर पकड़ लिया। शाहरूख ने बचकर भागने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जमीन पर पटकर उसे ढूंसे मारे और कहने लगा कि चाकू मारेगा, अब मार कर दिखा। दोनों के बीच चल रही मारपीट देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। मोबाइल से वीडियो बनाये जाने लगे। टॉवर पर डायल हंड्रेड खड़ी थी, जिसमें पुलिसकर्मी नहीं थे। चालक ने कॉल किया, तक जाकर 20 मिनट बाद एक आरक्षक मौके पर पहुंचा और दोनों को डायल हंड्रेड से माधवनगर थाने लाया गया। जहां शाहरूख के खिलाफ चाकूबाजी का मुकदमा कोतवाली में दर्ज होना सामने आने पर माधवनगर पुलिस ने सूचना दी। कोतवाली पुलिस माधवनगर पहुंची और शाहरूख को अपने साथ गिरफ्तारी के लिये कोतवाली लेकर आई। मामला दर्ज कर कोतवाली पुलिस जिसे पुलिस 19 दिनों में तलाश नहीं कर पाई थी उसे घायल हुए मैजिक चालक ने पकड़ लिया।