आदर्श आचार संहिता लागू होने पर अलर्ट हुआ पुलिस प्रशासन -बडऩगर में निकाला पैदल मार्च, शांति समिति की हुई बैठक
दैनिक अवंतिका(उज्जैन) विधानसभा चुनावों की तारिख घोषित होने के साथ आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने पर जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। पुलिस प्रशासन अलर्ट दिखाई दे रहा है। मंगलवार शाम बडऩगर में पैदल फ्लेग मार्च किया गया।
मध्यप्रदेश में 17 नवम्बर को विधानसभा चुनाव का मतदान होगा। सोमवार को निर्वाचन आयोग ने चुनावों की घोषणा की। जिसके बाद जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी होते ही धारा 144 लागू कर दी गई। इसी के चलते एसडीएम शिवानी तरेटिया, एसडीओपी महेन्द्रसिंह परमार, बडऩगर टीआई मनीष दुबे पुलिस बल के साथ पूरे बडऩगर में पैदल मार्च पर निकले। पुलिस वाहनों का सायरन बजाता काफिला पीछे चल रहा था। पुलिस प्रशासन ने तहसील में सभी से शांति व्यवस्था के साथ कानून व्यवस्था बनाये रखने और आगामी त्यौहारों को सौहार्द्र से मनाने की अपली की। वहीं विधानसभा क्षेत्र में लगे राजनैतिक दलों के पोस्टर, बैनर, फ्लेक्स, दीवारों पर लिखे प्रचार स्लोगन हटाने के निर्देश जारी किये। पुलिस ने भय मुक्त होकर मतदान की अपील भी की। खाचरौद और उन्हेल थानों पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा शांति समिति की बैठक लेकर आगामी त्यौहारो नवरात्रि, दशहरा, दीपावली सौहाद्र्र से मनाने की बात कहीं।