पांच घंटे बाद हिरासत में आये चोरी करने वाले बदमाश -नपा अध्यक्ष के भतीजे की दुकान में की थी वारदात
दैनिक अवंतिका(उज्जैन) दिनदहाड़े दुकान में रखा हजारों के बर्तनों से भरा बोरा चुराकर भागे बदमाशों को पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के पांच घंटे बाद हिरासत में ले लिया। बदमाशों ने नगर पालिका अध्यक्ष के भतीजे की दुकान में वारदात की थी, जिसके सीसीटीवी फुटेज सामने आये थे। खाचरौद नगर पालिका अध्यक्ष का भतीजा अतिम पिता कैलाशचंद्र निवासी प्रजापत गली जवाहर मार्ग पर बर्तनों की दुकान संचालित करता है। सोमवार को उसके यहां धर्मेन्द्र माली बर्तनों की खरीददारी करने पहुंचा था। उसने 2 प्रेशर कुकर, 2 पीतल के बड़े तपेल, पीतल की 2 परात, तांबे का घड़ा और चरी खरीदी। 20 हजार के लगभग का बिल बनने पर दूसरे दिन आकर ले जाने की बात कहीं। अमित ने सभी बर्तन बोरे में बांध कर रख दिये। सोमवार को सुबह 10 से 11 बजे के बीच उक्त बर्तनों से भरा बोरा दुकान के पिछले हिस्से का दरवाजा तोड़कर अज्ञात बदमाश चुराकर ले गये। मंगलवार को धर्मेन्द्र माली बर्तन लेने पहुंचा तो दुकानदार को चोरी का पता चला। सीसीटीवी कैमरे देखे गये, जिसमें 2 बदमाश दिखाई दिये, जो बाइक से बर्तनों का बोरा चुराकर ले जा रहे थे। अमित ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। खाचरौद थाने के एएसआई प्रकाश डावर, प्रधान आरक्षक प्रभुलाल पाटीदार, मुकेश राठौर, आरक्षक मुकेश गोयल, विशाल और दिनेश के साथ दोनों बदमाशों की फुटेज के आधार पर पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किये। पांच घंटे बाद शाम 7 बजे के लगभग बदमाशों को हिरासत में ले लिया। बदमाशों के नाम शाहिद उर्फ शायरा पिता अल्लानूर खां रतलाम रोड़ और राजेश पिता मोहनलाल नाथ ग्राम दुपावड़ा सामने आये है। एएसआई डावर के अनुसार दोनों की निशानदेही पर 20 हजार कीमत के बर्तन बरामद कर लिये गये है। फिलहाल अन्य मामलो में पूछताछ की जा रही है। बुधवार दोपहर बदमाशों को न्यायालय में पेश किया जायेगा।